महिला पत्रकार की मौत : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा...इंटव्यू लेने की कोशिश कर रही महिला पत्रकार की मौत...PM ने कार्यक्रम किया रद्द

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इमरान खान के कार्यक्रम में एक बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में एक महिला पत्रकार की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब महिला पत्रकार कंटेनर के नीचे दब गयी, घटना में महिला पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना पर प्रधानमंत्री ने भी दुख जताया है। पत्रकार की पहचान चैनल 5 की रिपोर्टर सदफ नईम के रूप में हुई है। लान्ग मार्च के दौरान इस दुखद घटना के बाद, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान ने दिन भर के लिए अपनी गतिविधियों को बंद कर दिया।

जानकारी के मुताबिक महिला पत्रकार सदफ की मौत इमरान खान को ले जा रहे कंटेनर से टकराने की वजह से हो गई। महिला पत्रकार अपने टीवी चैनल के लिए खान का इंटरव्यू लेने की कोशिश कर रही थी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पत्रकार के निधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार के निधन से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है।

इमरान खान ने इस घटना पर दुख जताते हुए कार्यक्रम को स्थगित करने का एलान किया। उन्होंने कहा, 'हम इस घटना के कारण आज अपने सभी कार्यक्रम को बंद करने का फैसला लेते हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story