शिक्षक की मौत : ट्रेनिंग के दौरान शिक्षक की हुई मौत, साथी शिक्षकों ने किया हंगामा, DEO ने मौके पर पहुंचकर…

सीवान। ट्रेनिंग के दौरान शिक्षक की मौत से हड़कंप मच गया। शिक्षक का नाम हृदयानंद पाठक है। रहस्यमयी परिस्थिति में हुई मौत को लेकर तरह तरह की बातें सामने आ रही है। दरअसल सीवान के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है। इसी दौरान एक शिक्षक की मौत हो गयी।

शिक्षक की मौत के बाद प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों ने हंगामा किया। शिक्षकों के मुताबिक खाना खाने के बाद टहलने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और वो गिर गये। उन्हें तुरंत ही सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत शिक्षक बसंतपुर थाना क्षेत्र स्थित उमवि बैजूबरहोगा में पोस्टेड थे, वो अन्य शिक्षकों केसाथ ट्रेनिंग के लिए आये हुए थे।

शिक्षक की मौत की खबर तत्काल उच्चाधिकारी को दी गयी, बावजूद अस्पताल में कोई भी अदाकरी नहीं पहुंचा, जिससे शिक्षक आक्रोशित हो गये। साथी शिक्षक मृतक के एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ मुआवजा की मांग कर रहे थे। शिक्षकों के हंगामे की खबर पर डीईओ मौके पर पहुंचे और शिक्षकों को शांत कराया। डीईओ ने कहा है कि वो इस मामले में उच्चाधिकारी से बात कर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराया जायेगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story