दो किसानों की मौत: खेत में पटवन के दौरान करेंट लगने से हुई मौत...मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे अस्पताल

गढ़वा । झारखंड के गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के राजबास गांव में धान सिंचाई करने के दौरान करंट लगने से दो किसानों की मौत हो गई। खेत में ही दोनों किसानों को तड़पता देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवम बीजेपी नेताओं ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की और परिजनों को ढाढस बंधाया।

ग्रामीणों के अनुसार राजबास गांव निवासी 50 वर्षीय रामावतार यादव एवम 45 वर्षीय राम प्रकाश साव एक ही मोटर से अपने खेत में शुक्रवार को धान का पटवन कर रहे थे। पटवन करने के लिए बिजली के तारे में मोटर जोड़ा गया था। इसी दौरान दोनों करंट की चपेट में आ गए जिसे दोनों खेत में गिरकर तड़प रहे थे। तभी कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ी। उन्हें तार से छुड़ाकर दोनों घायलों को इलाज के लिए गढ़वा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सूरज गुप्ता सदर अस्पताल गढ़वा पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा 10 - 10 लाख मुआवजा एवं एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से की। अस्पताल पहुंचने वाले भाजपा नेताओं में संजय दुबे, शिवकुमार दूदून, लक्ष्मी कांत पांडे ,रिंकू तिवारी, प्रदीप गुप्ता समेत कई नेता शामिल थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story