दो पुलिसकर्मी की मौत : सड़क हादसों में पुलिसकर्मी की मौत, चेकिंग के दौरान सिपाही को कुचलकर ट्रक चालक हुआ फरार, दूसरे पुलिसकर्मी को….
लखनऊ। अलग-अलग सड़क हादसों में दो पुलिसकर्मी की मौत हो गयी। झांसी में जहां सिपाही छोटेलाल को जहां वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक ने कुचल दिया, तो वहीं मेरठ में सिपाही प्रकाश सिंह को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। दोनों ही मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चेकिंग के दौरान ट्रक ने सिपाही को कुचला
उत्तर प्रदेश के झांसी में सेल टैक्स की टीम में शामिल सिपाही छोटेलाल को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। सेल टैक्स की टीम रोड किनारे चेकिंग कर रही थी, तभी दर्दनाक हादसा हो गया। सिपाही को कुचलने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से गाड़ी भगा ले गया। मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का है, जहां एसआर कालेज के पास चेकिंग कर रही सेल टैक्स की टीम के सिपाही को ट्रक ने कुचल दिया। घटना के समय सेल टैक्स के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।मृतक सिपाही छोटेलाल भदोही जनपद का रहने वाला बताया जा रहा है। सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर के नेतृत्व में चेकिंग की जा रही थी. टीम में सीटीओ जितेन्द्र पाल, चालक विजय प्रताप सिंह और 43 वर्षीय सिपाही छोटेलाल शामिल थे।
सिपाही को पिकअप ने मारी टक्कर
मेरठ में किठौर-मवाना मार्ग पर मंगलवार शाम राधना ईंट भट्ठे के पास पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार सिपाही हरवेंद्र पुत्र प्रकाश सिंह निवासी अमरोहा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस दोनों वाहनों को थाने ले आई। प्रकाश सिंह यूपी पुलिस में सिपाही थे। वह हाथरस के सिंकदरा राव फायर स्टेशन में तैनात थे। छह दिन की छुट्टी लेकर वह घर गए हुए थे।मंगलवार को परिवार वालों से कहकर आए थे कि दोस्त के साथ कान की दवा लेने किठौर जा रहा हूं। लेकिन वह बाइक पर अकेले थे। शाम करीब 4:30 बजे किठौर-मवाना रोड पर राधना ईंट भट्ठे के पास सामने से आ रही पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी।