अय्याश ससुर गिरफ्तार : बहू को भेजता था गंदे-गंदे वीडियो और मैसेज, शारीरिक संबंध बनाने को भी कहता, बहू की शिकायत पर ससुर गिरफ्तार

दरभंगा। बहू की शिकायत पर अय्याश ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ससुर अपनी बहू को गंदे-गंदे मैसेज और वीडियो भोजता था, साथ ही अश्लील बातें भी किया करता था। कई बार बहू ने अपने ससुर को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना, जिसके बाद पुलिस में बहू ने शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अशोक पासवान बहादूरपुर का रहने वाला है।

बहू के मुताबिक उसके पति दूसरी जगह पर कमाते हैं, वहीं सास का भी कुछ साल पहले निधन हो गया है। ऐसे में ससुर की उस पर गंदी नजर है। शरीर में तेल मालिश के बहाने बुलवारकर बहू के साथ अश्लील हरकत करते हैं। बहू का आरोप है कि मालिस करने के वक्त हाथ पकड़ लेते थे। घर का दरवाजा बंद कर देते थे। गंदी-गंदी बातें करते थे।

शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रेसर देते थे। कहते थे कि मेरी पत्नी बनकर रहो। इतना ही नहीं मुझे अश्लील वीडियो, मैसेज भेजते थे। कई बार सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन नहीं माने। जिसके बाद महिला की शिकायत पर महिला थाने की पुलिस ने ससुर अशोक पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

…और शिक्षिका हुई फरार : बीएड परीक्षा के दौरान शिक्षिका ने प्रश्न पत्र की फोटो खींचने की कोशिश की… जमकर मचा बवाल, तो हुई फरार

Related Articles

close