झारखंड : केंद्रीय मंत्री शिवराज से मिली दीपिका पांडेय, मनरेगा भुगतान और मजदूरी दरों पर की चर्चा

Deepika Pandey met Union Minister Shivraj, discussed MNREGA payments and wage rates

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बीते मंगलवार भारत सरकार के ग्रामीण विकास सह कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. और राज्य सरकार की मांगों से उन्हें अवग कराया.

इन मुद्दों पर की चर्चा

मंत्री दीपिका सिंह ने शिवराज सिंह चौहान से सामग्री मद में बकाया 747 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह किया. इसके अतिरिक्त मनरेगा के सामाग्री मद की जो बिल अपडोल कर दिया गया है उसे जारी करने का आग्रह किया.

मनरेगा मजदूरी मद में 150 करोड़ रुपये बकाया राशि उपलब्ध करने की मांग की गई. इसके अलावे मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बताया कि पिछले तीन माह से मनरेगा के प्रशासनिक खर्च की राशि भी नहीं मिल रही है. साथ ही बताया कि पहले 25 हजार अतिरिक्त राजमिस्त्री के प्रशिक्षण की स्वीकृत मिली . इसकी भी राशि अब तक नहीं मिली है. इस वजह से प्रशिक्षण का काम पूरा नहीं हो पाया है. इसकी राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है.

मंत्री दीपिका पांडेय ने यह भी कहा कि मनरेगा मजदूरी अभी भी दूसरे राज्यों की तुलना में कम है. इसे बढ़ाया जाए. साथ ही पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाली प्रति यूनिट राशि 1.20 लाख रुपये बढ़ाकर दो लाख की जाए.

Related Articles