दीपिका पांडेय बोली, सरकार ने वादों को कागजों पर नहीं, जमीन पर उतारा, मंईया सम्मान राशि को बताया, आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ता कदम

Deepika Pandey said, the government made its promises not on paper but on the ground, told Maniya Samman Rashi, step towards self-reliance

रांची। मंत्री दीपिका पांडेय ने मंईया सम्मान योजना को महिलाओं की आत्मनिर्भरता की तरफ तेजी से बढ़ा हुआ कदम बताया है। सोशल मीडिया हैंडल X पर इस योजना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि झारखंड की महागठबंधन सरकार ने अपने वादों को केवल कागजों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि धरातल पर उतारकर हर बेटी, हर बहन, और हर मां को उनका हक दिलाने का काम किया है।

 

 

मंत्री ने आगे कहा कि आधी आबादी को सशक्त बनाने की जो प्रतिबद्धता हमने जताई थी, आज उसे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ पूरा कर दिखाया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में मंईयां योजना के तहत लाखों बहनों के खातों में 1415.44 करोड़ रुपये का सीधा हस्तांतरण इस बात का प्रमाण है कि यह सरकार केवल वादे नहीं करती, बल्कि उन वादों को निभाने के लिए दिन-रात मेहनत करती है। यह केवल एक राशि का हस्तांतरण नहीं है, यह आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया गया एक सशक्त कदम है।

 

 

दीपिका पांडेय ने कहा कि यह उस भरोसे का सम्मान है जो झारखंड की महिलाओं ने हम पर जताया। यह वह संदेश है कि हर बेटी अब अपनी उड़ान खुद तय करेगी, हर बहन अपने सपने को पूरा करने के लिए स्वतंत्र होगी। हमारी सरकार का यह कदम महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ उन्हें समाज में सम्मान और पहचान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक प्रयास है।

 

 

उन्होंने कहा कि, हमने वादा किया था, और हम वादों को निभाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हर झारखंडी महिला के चेहरे पर मुस्कान लाना ही हमारा उद्देश्य है। क्योंकि जब एक महिला सशक्त होती है, तब न केवल एक परिवार बल्कि पूरा समाज और राज्य सशक्त बनता है।

Related Articles