खुले में शौच/पेशाब करना पड़ सकता है महंगा, विभाग ने जारी किया आदेश..लगेगा जुर्माना

रांची : झारखंड के शहरी क्षेत्रों में खुले में शौच या पेशाब करना दंडनीय अपराध घोषित किया गया है. शहरी इलाके में खुले में शौच या पेशाब करते हुए पकड़े जाने पर आईपीसी की धारा-269, 270 और 336 के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा दोषी व्यक्ति से 500 रुपये तक का अर्थदंड भी वसूला जायेगा. नगर विकास विभाग ने सभी शहरी निकायों को इससे संबंधित आम सूचना जारी करते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

नगर निकायों को कहा गया है कि शहरी क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय की व्यवस्था की गयी है. शहरों की साफ-सफाई, बुनियादी सुविधाओं के विकास एवं रख-रखाव में आमलोगों का सहयोग अपेक्षित है. लोगों को नियम की जानकारी होनी चाहिए. नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए.

BREAKING : राजद ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

Related Articles

close