Delhi Cm Oath Ceremony: दिल्ली में इस दिन होगी नए CM की ताजपोशी, जानिए शपथ समारोह से क्या है अमेरिकी कनेक्शन?

Delhi Cm Oath Ceremony: दिल्ली में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज कर 27 सालों के बाद सत्ता में वापसी की है। इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। बीजेपी नेता अब सरकार बनाने की तैयारी में लगी हुई है।सीएम के नामों पर कयास लगाया जा रहा है इसी बीच शपथ ग्रहण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

सूत्रों से आ रही खबर के मुताबिक बीजेपी ने सीएम के नाम से पहले शपथ ग्रहण की तारीख तय कर ली है और जल्द की इसकी घोषणा कर देगी। वहीं पार्टी शपथ ग्रहण को भव्य बनाना चाहती है जिसमें पीएम मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) के साथ ही NDA के सभी प्रमुख नेता शामिल हो सकते हैं। BJP शपथ ग्रहण समारोह के जरिए शक्तिप्रदर्शन करना चाहती है।

Delhi Cm Oath Ceremony:इस दिन होगा शपथ ग्रहण समारोह

दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह (New Cm Oath Ceremony को लेकर प्रदेश BJP ने तैयारी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शपथ ग्रहण उस दिन किया जाएगा जिस दिन पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल हो सके। इसको देखते हुए ही तारीख तय की जा रही है। बता दें कि पीएम मोदी 10 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक विदेश दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी फ्रांस और अमेरिका का दौरा करेंगे।

ऐसे में सूत्रों के अनुसार पीएम के भारत लौटने के बाद शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। वैसे अधिकारिक तौर पर अभी शपथ ग्रहण को लेकर कोई तारीख सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों के अनुसार शपथ समारोह 13 फरवरी के बाद ही होगा।

Delhi Cm Oath Ceremony:फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस की यात्रा करेंगे. इस दौरान वे फ्रांस(France) के राष्ट्रपति मैक्रों (Emmanuel Macron)के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेना है। पीएम मोदी मैंक्रों के साथ मिलकर इस शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगें। वहीं फ्रांस के दौरे के बाद पीएम मोदी अमेरिका (PM Modi America ) के दौरे पर जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय( MEA) ने पीएम मोदी के इस दौरे की जानकारी देते हुए इसे महत्वपूर्ण बताया है।

Maiya Samman Yojana का लाभ ले रहे मुर्दे, 584 फर्जी लाभुकों से सूद के साथ राशि वसूली का आदेश जारी…

Related Articles