रिक्त पदों पर प्रतीक्षारत सूची के आयुष CHO को नियुक्ति पत्र देने की मांग... सीएम हेमंत सोरेन से हस्तक्षेप करने का किया आग्रह

पलामू/गढ़वा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रतीक्षारत आयुष सीएचओ ने नियुक्ति पत्र देने की आग्रह किया। अभ्यार्थियों ने बताया की आयुष प्रक्षेत्र में संविदा के आधार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने 217 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किया था। जिसमें कागजी प्रक्रिया जांच के क्रम में करीब 47 पद रिक्त रह गए।

राज्य के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की तैनाती को लेकर 45 सीटों की मेधा सूची के आधार पर चयन की प्रक्रिया पूर्ण किया जाना था, इसके लिए नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए आयुष निदेशालय की ओर से अनुमोदन के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पास प्रस्ताव भेजा गया था। अभ्यर्थियों ने बताया की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अनुसार राज्य में आयुष के चिकित्सा पद्धति को ब्लॉक स्तर तक पहुंचाने के लिए विशेषज्ञों की बहाली ली जा रही है।

अभ्यार्थियों का कहना है की प्रतीक्षारत 47 अभ्यर्थी नियुक्ति की उम्मीद लगाए बैठे हैं और ऐसे में पुनः विज्ञापन निकालकर बहाली प्रक्रिया का चालू करना हम सभी अभ्यर्थी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर अकाउंट से 217 आयुष सी एच ओ की नियुक्ति की बात कही थी। हाल के दिनों में सरकार नया विज्ञापन जारी कर हम सभी अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।

अभ्यर्थी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया और कहा की विज्ञापन प्रक्रिया को रद्द करते हुए प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों का नियुक्ति कराया जाए। वैश्विक महामारी कोरोना में अभ्यर्थियों की उम्र तथा पढ़ाई का खर्च अत्यधिक होने के कारण अभ्यर्थी मानसिक असंतुलन में है। यदि ऐसे में मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट नहीं होने पर अभ्यर्थी आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से डॉ सरवन कुमार, डॉ पूजा रानी, डॉ अफ्तार अंसारी, डॉ सुरज कुमार, डॉ रितु कुमारी, डॉ सुरेन्द्र मेहता, डॉ अरविन्द कुमार, डॉ मो अफरोज आलम, डॉ मेमुदिन अंसारी, डॉ सुनेमा, डॉ जावेद आलम, डॉ इकरम , डॉ दीपक मेहता डॉक्टर लोग उपस्थित थे

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story