Deoghar Airport: आसपास की ऊंची बिल्डिंग को तोड़ने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

रांची । देवघर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग शुरू नहीं होने तथा एयरपोर्ट के आसपास की ऊंची बिल्डिंग को तोड़ने से सबंधित याचिका पर बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में कोर्ट ने देवघर एयरपोर्ट के आसपास की चिन्हित 9 बिल्डिंग को तोड़ने पर अगली सुनवाई तक के लिए रोक लगा दी। मामले की अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी। कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई प्रति प्रतिवादी अपना जवाब दाखिल करना चाहता है तो वह कर सकता है।

राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि देवघर एयरपोर्ट के आसपास ऊंची बिल्डिंग तोड़ने की बात है उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है। कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार और केंद्र सरकार को शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से देवघर एयरपोर्ट के सुचारू रूप से संचालन को लेकर अवमाननावाद याचिका दाखिल की गई है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि देवघर एयरपोर्ट के पास बनाए गए 9 आलीशान भवन टूटने के लिए चिन्हित किए गए हैं, लेकिन अभी तक तोड़े नहीं गए हैं। पिछले सुनवाई में हाईकोर्ट ने उन 9 आलीशान भवन मालिकों को प्रतिवादी बनाने का आदेश दिया था जिनके मकान, भवन देवघर एयरपोर्ट के पास तोड़ने की योजना है। अदालत ने डीसी को आदेश दिया था कि भवन मालिकों को इस संबंध में नोटिस भेजा जाए।

मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ में हुई। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय ने बहस किया पूर्व की सुनवाई में कोर्ट में कहा था कि देवघर एयरपोर्ट का पूरी तरह संचालन अब तक शुरू नहीं किया गया है। राज्य सरकार कई कार्य में देर कर रही है। इसके साथ ही नाइट लैंडिंग भी शुरू नहीं की गई है और ना ही एयरपोर्ट के आसपास की ऊंची बिल्डिंग को तोड़ा गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story