देवघर एयरपोर्ट : पटना और रांची की उड़ान सेवाएं अचानक बंद…यात्रियों में खलबली! क्या है वजह?

Deoghar Airport: Flight services to Patna and Ranchi suddenly stopped... Passengers in panic! What is the reason?

देवघर से पटना और देवघर से रांची के बीच उड़ना सेवाओं को अब बंद कर दिया गया है. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि पैसेंजर का नहीं मिलना. बता दें कि भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत उड़ान में एनटीआर की सेवा शुरू हुई थी.

यह उड़ान सेवा एयरपोर्ट के शुभारंभ के दिन ही यानी 12 जुलाई 2022 को शुरू हुई थी. सरकार तीन साल तक जहाज चलाने के लिए प्रोत्साहित करती है. अनुदान देती है ताकि छोटे शहर को बड़े शहर से जोड़ा जा सके.

बता दें कि पटना और रांची का किराया दो हजार के आसपास रहा,लेकिन 76 सीटर एटीआर में इंडिगो को पूरे तरीके से यात्री नहीं मिल रहे थे. यही वजह रही कि एक मार्च से देवघर से पटना और देवघर से रांची के बीच की उड़ान सेवा को बंद करना पड़ा. इसकी जानकारी देवघर एयरपोर्ट मैनेजर ने दी है.

उन्होंने बताया कि सीट के हिसाब से यात्री नहीं मिल रहे थे.दूसरा ये कि आरसीएस की अवधि पूरी हो गई थी. अब केवल कोलकाता – देवघर के बीच उड़ान सेवा है. यहां यात्री रेगुलर मिल रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *