देवघर: बंदूक की नोक पर अगवा कर महिला से गैंगरेप, 4 युवकों ने की दरिंदगी

देवघर: झारखंड के देवघर जिला स्थित मधुपुर थाना क्षेत्र में महिला को कार से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि महिला अपनी ननद के घर बेलपाड़ा से कमरमंजिल पैदल आ रही थी। उसी दौरान 4 आरोपियों ने डॉल्फिन मोड़ पर रिवॉल्वर का भय दिखाकर महिला को कार में जबरन उठाकर डुमरिया स्थित पतरो नदी के समीप ले गए। वहां पलाश की झाड़ी में ले जाकर चारों आरोपियों दुष्कर्म कर छोड़ दिया।

महिला किसी तरह मधुपुर स्टेशन तक पहुंची और रात वहीं काटा। बुधवार को पीड़िता ने मधुपुर थाना पहुंचकर मामले में 4 लोगों को नामजद किया। इसके बाद एसडीपीओ विनोद रवानी, इंस्पेक्टर इंचार्ज रामदयाल मुंडा ने पुलिस टीम गठित कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में देवरत महरा, श्याम सुन्दर दास को पथरड्डा ओपी क्षेत्र के डुमरिया गांव से, जबकि अजीत दास को चोरमारा गांव से गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है। वहीं करौं थाना के गोविन्दपुर निवासी आरोपी सिकंदर दास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजा गया।

Transfer ब्रेकिंग : 6 थाना प्रभारी का तबादला, जानिए किसे कहां का मिला प्रभार

Related Articles

close