देवघर : श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्ति जवानों की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ी, आदेश जारी

देवघर : जिले में प्रतिनियुक्त 1536 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ायी गयी है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि देवघर जिले में श्रावणी मेले (भादो और अढैया मेला) को लेकर 30 जून से एक सितंबर तक प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों में से 1536 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति अवधि दो अक्टूबर तक विस्तारित की जाती है.

जिला पुलिसकर्मी प्रतिनियुक्ति

  • रांची 32
  • सिमडेगा 20
  • जमशेदपुर 02
  • पलामू 01
  • लातेहार 20
  • गढ़वा 20
  • रामगढ़ 10
  • साहेबगंज 15
  • धनबाद 02
  • गोड्डा 01
  • सरायकेला 20
  • हजारीबाग 01
  • सीआईडी 04
  • स्पेशल ब्रांच 15
  • जेपीए 03
  • आईटीएस 02
  • पदमा 18
  • जैप2 570
  • जैप 3 530
  • जैप 7 150
  • कुल 1536

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का जारी हुआ नया आदेश, आवेदन नहीं भर पा रहे तो ऐसे करे आवेदन तुरंत होगा आपका काम, आने लगेंगे पैसे

Related Articles

close