डिप्टी कलेक्टर ने दिया इस्तीफा, सरकार ने कार्यक्रम में जाने की नहीं दी इजाजत, तो नाराज SDM ने भेजा इस्तीफा, पढ़िये क्या लिखा

छतरपुर। धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली, तो नाराज डिप्टी कलेक्टर ने इस्तीफा दे दिया। मामला मध्यप्रदेश का है। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे अभी लवकुश नगर में एसडीएम के तौर पर पदस्थ थी। निशा बांगरे ने बैतूल के आमला में 25 जून को होने वाले एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी। प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। कहा जा रहा है कि इसके बाद ही उन्होंने यह कदम उठाया है। निशा बांगरे ने अपना इस्तीफा सामान्य प्रशासन के प्रमुख सचिव को भेज दिया है।

डिप्टी कलेक्टर का ये है आरोप
डिप्टी कलेक्टर का आरोप है कि घर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है। डिप्टी कलेक्टर बांगरे ने आरोप लगाया है कि संभवतः शासन ने राजनैतिक कारणों से उन्हें कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है। यहां खुद उनके घर का उद्घाटन का कार्यक्रम है। इसके अलावा धार्मिक आयोजन हो रहा है, जिसमें शामिल नहीं होने देना ठीक नहीं है। इससे पहले उन्होंने गगन मलिक फाउंडेशन 25 जून को आमला में अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन और विश्व शांति पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहा है। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने डिप्टी कलेक्टर निशा बांगर ने अनुमति मांगी थी, लेकिन शासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी है। लिहाजा डिप्टी कलेक्टर ने इस्तीफा दे दिया।

इस्तीफे में डिप्टी कलेक्टर ने लिखी ये बात
प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को इस्तीफा भेजते हुए लिखा कि मेरे स्वयं के मकान के उद्घाटन / शुभारंभ कार्यक्रम में विभाग द्वारा मेरे उपस्थित न होने देने के विषयांतर्गत पत्र से मैं हृदय की गहराई से अत्यधिक आहत हूं। उक्त कार्यक्रम में विश्व शांतिदूत "तथागत बुद्ध " की अस्थियों के भी दर्शन लाभ करने की अनुमति न देने से मेरी धार्मिक भावनाओं को अपूर्णनीय क्षति पहुंची है। अतः मैं अपने मौलिक अधिकार, धार्मिक आस्था एवं संवैधानिक मूल्यों से समझौता करके अपने डिप्टी कलेक्टर के पद पर बने रहना उचित नहीं समझती हूं। इसीलिए मैं अपने डिप्टी कलेक्टर पद से आज दिनांक 22/06/23 को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देती हूं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story