सड़क एवम अन्य सरकारी परियोजना में भूमि हस्तांतरण और अतिक्रमण पर उपायुक्त ने की समीक्षा, डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर पर दिया ये निर्देश

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने आज डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआइएल), नेशनल हाईवे, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड, जुडको सहित अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की।

समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी विभागों से परियोजना के लिए भूमि हस्तांतरण, अतिक्रमण, म्यूटेशन, मुआवजा, स्ट्रक्चर को हटाना सहित अन्य समस्याओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

बैठक में दौरान नगर आयुक्त ने धनबाद नगर निगम में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, ट्रांसपोर्ट नगर, इंटर स्टेट बस टर्मिनल, सभी वार्ड में अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

वहीं आरसीडी ने पुलिया के एप्रोच रोड बनाने, महुदा सिंदरी सड़क निर्माण तथा गोविंदपुर महुदा सड़क निर्माण में आने वाली समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया।

उपायुक्त ने समस्या के समाधान के लिए विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन, नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्रा सहित विभिन्न परियोजना और विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story