DGP का निर्देश- पेंडिंग केस को दिसंबर तक करें फाइऩल... मानिटरिंग के लिए बनायी ADG संजय लाठकर की अगुवाई में कमेटी, ये निर्देश दिये

रांची। झारखंड में पेंडिंग पुलिस मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का आदेश डीजीपी नीरज सिन्हा ने दिया है। डीजीपी ने निर्देश दिया है कि दिसंबर तक सभी पेंडिंग केस का निपटारा किया जाये। डीजीपी ने पेंडिंग केस की मानिटरिंग के लिए एक हाईलेवल कमेटी भी बनायी है, जिसकी कमान एडीजी संजय आनंद लाठकर को दी गयी है। वहीं CID आईजी असीम विक्रांत मिंज उपाध्यक्ष, सभी डीआईजी को मेंबर और सीआईडी के डीआईजी को मेंबर सिकरेट्री बनाया गया है।

प्रदेश में अभी 3750 मामले पेंडिंग हैं, जिसका निपटारा दिसंबर तक करने को डीजीपी ने कहा है। इनमें से 3302 ऐसे मामले हैं, जो पांच वर्षों से ज्यादा समय से लंबित हैं। अगर देखा जाये तो इनमें से 591 केस ऐसे हैं, जो 10 वर्षों से लंबित है। इसके अतिरिक्त 448 मामले ऐसे हैं, जो जांच पूरी होने के बाद भी अभियोजन स्वीकृति के लिए लंबित हैं।

पेंडिंग केस को लेकर CID आइजी ने पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजा था। झारखंड बनने के बाद लंबित मामलों के निपटारे के लिए पहली बार ऐसी कमेटी बनी है। कमेटी को डीजीपी ने निर्देश दिया है कि केसों के निपटारे को लेकर मार्गदर्शन और अनुसंधान के विभिन्न बिंदुओं पर सहयोग कर 31 दिसंबर 2022 तक लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story