धनबाद : कोयले के धंधे में फिर बहा खून, वर्चस्व की लड़ाई में युवक की हत्या

धनबाद : जिले में फिर वर्चस्व को लेकर लड़ाई हुई है। थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी कॉलोनी बरारी में शिव मंदिर के पास एक युवक का शव मिला. युवक की पहचान जामाडोबा निवासी अमित सिंह के रूप में हुई.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार देर रात कोयला चोरी के वर्चस्व की लड़ाई में दो गिरोहों में विवाद हो गया. इस विवाद में एक गिरोह के युवक की हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पाकर जोड़ापोखर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सूत्रों के अनुसार, पुलिस, सीआईएसएफ और बीसीसीएल के अधिकारियों के संरक्षण में कई जगहों पर अवैध कोयला खदानों का संचालन किया जाता है. हद तो तब हो गयी जब बंद कब्रिस्तान में हाई क्वालिटी का कोयला पाया जाता है. जिसकी कीमत बाजार में अधिक है. जिसे निकालने के लिए कोयला चोरों के गिरोह आये दिन लड़ते रहते हैं.

सूत्र यह भी बताते हैं कि कोयला की रक्षा करने वाले पदाधिकारी ही इन गिरोहों के बीच समझता करते हैं. ताकि धंधे में रुकावट पैदा ना हो. रात के अंधेरे में डिगवाडीह जेलगोड़ा, पाथरडीह और चासनाला के कोयला चोरों का दल अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में कूद जाते हैं. यहां से हर दिन करीब 7 से 8 ट्रक कोयला निकलता है और उसे मंडियों में बेचा जाता है. कई नेताओं ने पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि पुलिस के आला अधिकारी के संरक्षण में अवैध माइंस चलाया जाता है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story