धनबाद ब्रेकिंग: घूस लेते गिरफ्तार, सिविल सर्जन ऑफिस का कर्मचारी निकला घूसखोर, 4000 लेते पकड़ाया

धनबाद: सिविल सर्जन कार्यालय से एक कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार हुए हैं. कर्मचारी उमेश प्रसाद को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 4000 घूस लेते पकड़ा है. एंटी करप्शन ब्यूरो के रडार पर कई और कर्मचारी है।

इस कार्रवाई से खुलासा हुआ है कि सिविल सर्जन कार्यालय में हर काम के लिए रेट तय है. कार्रवाई के बाद कर्मचारियों में भगदड़ मच गयी. कई कर्मचारियों के मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गए हैं।

घूसखोरी का अड्डा बना सिविल सर्जन कार्यालय

एसीबी की गिरफ्त में आए लिपिक उमेश कुमार सिंह के ऊपर काफी दिनों से घूसखोरी के आरोप लग रहे थे। उमेश प्रसाद आवास आवंटन, मेडिकल संबंधी अन्य फाइलों का निपटारा करने की जिम्मेदारी थी। मालूम हो सिविल सर्जन कार्यालय धनबाद काफी समय से सुर्खियों में रहता है।

यहां के कामकाज के तरीके यहां के राजनीतिक परिवेश और उदासीन रवैया को देखते हुए विभाग की पैनी नजर रहती है। उसके बावजूद यहां पर धड़ल्ले से इस तरह के काम हो रहे थे। सूत्र बताते हैं कि यहां के कई लिपिक दवा सप्लाई और उपकरण सामग्री सप्लाई में रहते हैं। इस तरह के कामों में डीएमओ कार्यालय से लेकर टीबी कार्यालय तक के कर्मी सलिप्त है।

आय से अधिक का भी चल रहा है मामला

सिविल सर्जन कार्यालय के ही एक और लिपिक संजुत सहाय पर आय से अधिक संपत्ति का भी आरोप चल रहा है, जिसकी जांच चल रही है। मालूम हो की उमेश प्रसाद के पहले लिपिक संजूत सहाय के जिम्मे ही मेडिकल बनाने एवम अन्य संबंधित कार्य था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story