Dhanbad ब्रेकिंग : न्यू खालसा होटल में बमबारी, मचा हड़कंप, दल बल के साथ मौके पर पहुंचे DSP

धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर स्थित प्रसिद्ध न्यू खालसा होटल में 8:30 बजे सुबह एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराध कर्मियों ने होटल के मुख्य गेट पर दो बम का विस्फोट कर चलते बने.

संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि अपराधियों ने होटल मालिक को भयभीत करने एवं रंगदारी मांगने के उद्देश्य से बम का विस्फोट किया है. घटना की सूचना पाकर डीएसपी अमर कुमार पांडे एवं पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया एवं घटना की जानकारी ली.

SI सस्पेंड : मिलावटी शराब के चक्कर में नप गये दारोगा जी…..शराब में मिलावट करने वाला निकला उत्पाद दारोगा का भाई

Related Articles

close