धनबाद: 14 हजार रुपये घूस लेते क्लर्क रंगे हाथों गिरफ्तार, पीएफ की फाइल निपटाने के लिए मांगी थी घूस
Dhanbad: Clerk arrested red handed while taking bribe of Rs 14 thousand, had asked for bribe to settle PF file

CBI Raid: 14 हजार रुपये घूस लेते बीसीसीएल के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने ये कार्रवाई की है। 14 हजार रुपए रिश्वत लेते बीसीसीएल के कर्मचारी स्थापना डिपार्टमेंट के क्लर्क प्रणय सरकार को गिरफ्तार कर लिया है।
धनबाद के कोयला भवन से उसकी गिरफ्तारी की गयी है। बीसीसीएल के कर्मचारी स्थापना डिपार्टमेंट का क्लर्क प्रणय सरकार पीएफ की राशि ट्रांसफर करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने सोमवार को कार्रवाई की और घूस लेते उसे अरेस्ट कर लिया।
प्रणय सरकार ने पीएफ पेंशन फाइल के निपटारे के लिए रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत सीबीआई से की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
सीबीआई की टीम ने आरोपी क्लर्क के कब्जे से कई महत्वपूर्ण कागजात भी जब्त किए हैं और उसके आवास पर भी छापेमारी की गई। सीबीआई की इस अचानक कार्रवाई से कोयला भवन में हड़कंप मच गया।