धनबाद: डीजी के गार्ड पर लगा यौन शोषण का आरोप, शादी के नाम पर बनाया संबंध, पति से भी कर अलग, अब कर रहा…..
रांची। डीजी अनिल पालटा के हाउस गार्ड (पुलिस जवान) हेमलाल किस्कू पर यौन शौषण का आरोप लगाया है। युवती ने इस संबंध में टुंडी थाने में शिकायत की है। महिला पहले से शादीशुदा है। इधर, टुंडी महिला हेल्प डेस्क प्रभारी ममता कुमारी ने इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस जवान हेमलाल किस्कू को सोमवार को स्पीड पोस्ट के माध्यम से समन जारी कर सह शरीर थाना पहुंचकर अपना पक्ष रखने को कहा है। अन्यथा उसपर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत में महिला ने बताया कि चार साल पहले जब वह धनबाद के हीरापुर स्थित नाना के घर में रहकर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में पढ़ रही थी, तभी तोपचांची के ढांगी रोआम गांव के रहने वाले जवान हेमलाल किस्कू से जान पहचान हुई। हेमलाल से उसके रिश्ते बढ़ते गये और फिर दोनों में प्यार हो गया। युवती का आरोप है कि हेमलाल ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसे लेकर रांची भी आया।
हेमलाल के कहने पर अपने पति को भी छोड़ दिया और उसके साथ पति-पत्नी के रूप में रहने लगी। आरोप है कि जवान हेमलाल ने शादी कर लेने का वादा कर कई बार संबंध भी बनाए। अब हेमलाल उससे शादी करने से इंकार कर रहा है। इससे परेशान होकर उसने टुंडी थाने की पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।