धनबाद: बड़े भाई की थी शादी और छोटे भाई ने फंदे से लटक कर दे दी जान, खुशियां मातम में बदली

धनबाद: घर पर बड़े भाई की शादी की तैयारियां चल रही थीं। कार्मिक नगर के बापू नगर में भाई का तिलक समारोह था। जश्न के इस माहौल में छोटे भाई विजय कुमार (20 वर्ष) ने रविवार देर रात फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। भेलाटांड़ में एक पेड़ से उसका शव लटकते पाया गया। युवक की मौत से घर पर मातम पसर गया।



पुलिस ने बताया कि स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक विजय किसी लड़की से बात करता था. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जानकारी दी जा सकती है. स्थानीय लोग यह अनुमान लगा रहे हैं। कि युवक ने प्रेम प्रसंग के कारण ही अपनी इहलीला समाप्त कर ली. परिवाल वालों ने भी यह स्वीकार किया है कि विशाल की किसी लड़की से बात होती थी।

घर में बड़े भाई की शादी की तैयारी चल रही थी। पूरे परिवार में खुशी का माहौल था. परिवार के सभी लोग शादी के जश्न की तैयारी में जुटे हुए थे. स्वजनों को जैसे ही मामले की सूचना मिली पल भर में यह खुशियां मातम में बदल गई. अब तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है. पुलिस मामले में अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बोल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासे की बात कर रही है. गौरतलब है कि रविवार (14 मई) से ही विजय घर से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कही पता नहीं चल पाया था. सोमवार को मामले की सूचना स्वजनों को मिली।

Related Articles