धनबाद: पिकनिक मनाने गये छात्रों के साथ भीषण हादसा, छह छात्र पानी में डूबे, तीन का….
Dhanbad: A horrific accident occurred with the students who had gone for picnic, six students drowned in water, three...
धनबादः धनबाद के मैथन डैम में बुधवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ, जब गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) के दसवीं कक्षा के तीन छात्र डैम में डूब गए. यह घटना उस समय हुई जब वे दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने और घूमने के लिए वहां गए थे।
डैम घूमने आए 6 दोस्तों में तीन की डूबने से मौत हो गई। तीनों 10वीं के छात्र थे। घटना बुधवार की शाम हुई। तीनों का शव को गुरुवार की दोपहर डैम से बाहर निकाला गया। हादसा नहाने के दौरान हुआ था।
मृतकों में मो. जैद (16), युवराज (16) नयाफ गद्दी (15) शामिल है। जैद और युवराज अपने परिवार में इकलौते पुत्र थे। इधर, हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
दरअसल, बुधवार की शाम नयाफ, युवराज, जैद, लक्की, इशान आलम और तकदीश एक साथ घूमने के लिए दोपहर दो बजे मैथन पहुंचे थे। सभी की उम्र 15-16 साल है। इसी बीच मो. जैद, युवराज और नयाफ गद्दी नहाने के लिए डैम में उतर गए।
गहरे पानी में जाने की वजह से तीनों ही डूब गए। जब बाकी दोस्तों ने यह घटना देखी तो वो डर गए और भागकर अपने घर पहुंचे और परिजनों को जानकारी दी।
घर में पसरा मातम
घटना की जानकारी मिलने के बाद डूबे छात्रों के घरों में मातम पसर गया. परिजन लगातार प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि बच्चों की तलाश जल्द से जल्द की जाए. शाहबाज नाम के एक परिजन ने बताया कि यह हादसा बच्चों की लापरवाही और वहां किसी गाइडेंस की कमी के कारण हुआ है।
इस घटना ने मैथन डैम जैसे पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के इंतजामों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन से यह अपेक्षा की जा रही है कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।