धनबाद: जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Dhanbad: Soldier commits suicide by shooting, police engaged in investigation
Jharkhand crime news: धनबाद के बलियापुर स्थित विनोद बिहारी कैंप में गोली लगने से आईटीबीपी जवान संदीप सिंह (29) की मौत हो गई। आशंका जाहिर की जा रही है कि पारिवारिक विवाद के बाद उन्होंने खुद को गोली मार सुसाइड कर लिया। वहीं, कुछ लोग राइफल की साफ-सफाई के दौरान गोली चलने की बात कह रहे हैं। वो उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घटना कैसे हुई। इस संबंध में नगर अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में आए हुए आईटीबीपी के जवान बलियापुर के विनोद बिहारी कैंप में ठहरे हुए थे। जहां उसने खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया।
जवानों के द्वारा उसे आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच लाया गया, जहां संदीप कुमार ने दम तोड़ दिया. सिटी एसपी ने बताया कि गोली जवान के सीने के दाहिनी ओर लगी थी. वहीं सीआईएसएफ के कमांडेंट के अलावे उनके बल भी मौजूद रहे. एसएनएमएमसीएच में कागजी कार्रवाई पूरी की गई. शव अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस के द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय संदीप कुमार की शादी नहीं हुई थी. शादी को लेकर ही अपने परिजनों से फोन पर बातचीत भी की थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शादी को लेकर परिवार से विवाद हुआ था. इसके बाद उसने यह कदम उठाया है।