Dhanbad : गोमो जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस के चपेट में आने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत, ट्रेन से उतरकर…

धनबाद : रेलमंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन में शुक्रवार की शाम एक भयावह दुर्घटना घटी है. जहां 12301 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम प्लेटफार्म संख्या दो पर मामलगाड़ी खड़ी थी, जबकि आसनसोल गोमो ईएमयू ट्रेन गोमो आ रही थी. इस बीच हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या तीन से पार कर रही थी, जबकि ईएमयू ट्रेन प्लेटफार्म संख्या चार पर धनबाद से आ रही थी।

आसनसोल गोमो मेमू ट्रेन से उतरे थे लोग

कहा जा रहा है कि यात्री आसनसोल गोमो मेमू ट्रेन से उतरे थे और पटरी पार कर रहे थे. इसी दौरान राजधानी एक्सप्रेस आ गई जिसकी चपेट में तीनों लोग आ गए. हादसे के बाद राजधानी एक्सप्रेस काफी देर तक रुकी रही. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. हादसे के बाद अप लाइन पर ट्रेन बाधित हो गयी, जिसके कारण ट्रेनों को डाउन लाइन से भेजा जा रही है.

फिलहाल नहीं हो सकी है शवों की पहचान

फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है, आशंका यह भी जतायी जा रही की मृतक गोमो या आसपास के रहने वाले थे. राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई मौत की खबर सुनकर आरपीएफ, गोमो रेल पुलिस सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिलहाल गोमो रेल पुलिस ने शवों को जब्त कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है

आज का राशिफल: चंद्र ग्रहण के अगले दिन सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

Related Articles

close