Aaj Ka Panchang : आज से आषाढ़ गुप्त नवरात्रि शुरू, जानें पूजा करने से पहले पंचांग में शुभ अशुभ समय

Aaj Ka Panchang 6 July 2024: आज 6 जुलाई दिन शनिवार है. पंचांग के अनुसार आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा उपरांत द्वितीया तिथि है. आज से गुप्त नवरात्र शुरू हो गया है और आज आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का पहला दिन है. गुप्त नवरात्रि को तंत्र-मंत्र सीखने के लिए खास माना जाता है और पूजा के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. आज पूजा से पहले जानें शुभ और अशुभ समय के बारे में-

06 जुलाई 2024 शनिवार

आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा रात -03:43 उपरांत द्वितीया

श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46

सूर्योदय-05:03

सूर्यास्त-06:44

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- पुनर्वसु उपरांत पुष्य ,

योग – व्याघात ,करण-किं ,

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- मिथुन , चंद्रमा- मिथुन , मंगल-मेष , बुध- कर्क , गुरु-वृष ,शुक्र-

मिथुन ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या


चौघड़िया शनिवार

प्रात: 06:00 से 07:30 तक काल

प्रातः 07:30 से 09:00 तक शुभ

प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक रोग

प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक उद्वेग

दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक चर

दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक लाभ

दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक अमृत

शामः 04:30 से 06:00 तक काल

उपाय

हनुमान चालीसा का पाठ करें और गुड़ आदि का दान करें।

आराधनाः ॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ।।

खरीदारी के लिए शुभ समयः

दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक

राहु काल: प्रात: 9:00 से 10:30 तक

दिशाशूल-नैऋत्य एवं पूर्व दिशा

।।अथ राशि फलम्।।

Related Articles
Next Story