427 शिक्षक अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ी, आयोग ने जारी किया नोटिस, दिया 9 फरवरी तक का आखिरी अल्टीमेटम

पटना। बिहार में 427 शिक्षक अभ्यर्थियों की फिर मुश्किलें बढ़ने वाली है। BPSC ने नोटिस जारी कर शिक्षक अभ्यर्थियों को 9 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया है कि वो अगर अपनी आपत्तियों के बारे में स्पष्टीकरण दें, अगर वो अपना स्पष्टीकरण नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ आयोग की तरफ से सख्त कार्रवाई की जायेगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी शिक्षक भर्ती में कई अभ्यर्थियों को बीपीएससी बैन कर चुका है।

बीपीएससी की तरफ से जब परीक्षा परिणाम जारी किया गया था, तो उस दौरान आयोग ने कहा था कि अगर किसी अभ्यर्थी को अपने परिणाम से असंतोष है, तो शपथ पत्र के जरिये अपना आवेदन कर सकते हैं। आयोग की दी गयी वेबसाइट पर कुल 1231 अभ्यर्थियों ने आपत्तियां की, लेकिन उनमें से 737 अभ्यर्थियों ने शपथ पत्र के साथ आपत्ति की, जबकि 494 अभ्यर्थियों ने बिना शपथ पत्र के लिए आवेदन किया।

शपथ पत्र मांगे जाने पर 67 अभ्यर्थियों ने शपथ पत्र दिया, लेकिन 427 अभ्यर्थियों ने फिर भी शपथ पत्र जमा नहीं किया, जिसके बाद अब आयोग ने सख्त रुख अपना लिया है। आयोग ने कहा है कि 427 अभ्यर्थियों ने बिना शपथ के अपनी आपत्ति दर्ज करायी है। इससे आयोग का समय भी बरबाद हुआ है और आयोग की छवि को भी खराब किया गया है। आयोग अब निर्णय लेने के लिए बाध्य हुआ है। अगर अभ्यर्थियों को अपने बचाव में कुछ कहना है तो 9 फरवरी की शाम तक अपना स्पष्टीकरण आयोग को वेबसाइट के माध्यम से दें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story