शादी समारोह में तमंचे पे डिस्को करना पड़ा भारी, अब पुलिस कर रही है तलाश
Disco at wedding ceremony cost heavily, now police is searching
Bar bala Dance: शादी में बार बालाओं के साथ तमंचे का साथ डिस्को करना एक युवक को भारी पड़ गया है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर लड़के की तलाश कर रही है। मामला मुजफ्फरपुर का है, जहां शादी में बार बालाओं के साथ डांस के दौरान हथियार लहराते एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है कि बार बालाएं ठुमके लगा रही है।
अगल-बगल लड़के हथियार लेकर खड़े हैं। एक के पास पिस्टल है और एक के पास रायफल है। वीडियो किसी शादी समारोह का है। जिसमें डीजे की धुन पर नाच-गाना हो रहा। मामला मनियारी थाना क्षेत्र के मरीचा गांव का है। वायरल वीडियो पर पुलिस ने एक्शन लिया है। अधिकारी ने कहा है कि हथियारों का इस प्रकार से प्रदर्शन विधि सम्मत नहीं है। मनियारी थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है कि जब शादी के दौरान बार बालाओं के साथ इस तरह डांस का वीडियो सामने आया है। कई बार इस तरह की हरकतों से वारदात भी हुई है, कई बार पुलिस ने कार्रवाई भी की है, लेकिन कुछ लोग सुधरने को तैयार नहीं है। अब पुलिस वीडियो के आधार पर युवक की तलाश कर रहीहै। खबर है कि पुलिस की कार्रवाई के डर से युवक फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।