बर्खास्त: सिर्फ 15 हजार के चक्कर में चली गयी CO की नौकरी, राज्य सरकार ने कर दिया बर्खास्त, जानिये पूरा मामला

पटना 10 अक्टूबर 2023। 15 हजार रूपये चक्कर में अंचलाधिकारी की नौकरी चली गयी। राज्य सरकार ने घूसखोर CO को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। नीतीश कैबिनेट की बैठक में सीओ को सेवा से अलग करने के फैसले को मंजूरी दी गयी। इससे पहले मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

बिहार सरकार ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए बक्सर जिले में राजपुर के तत्कालीन अंचलाधिकारी राकेश कुमार को आज सेवा से बर्खास्त कर दिया। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राजपुर के तत्कालीन अंचलाधिकारी एवं वर्तमान में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत राकेश कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था।

दाखिल-खारिज के लिए ले रहे थे 15 हजार रूपये घूस

धनसोई गांव के श्यामपुर गांव के संजय पांडेय अपने जमीन के दाखिल-खारिज कराने के लिए काफी दिनों से कार्यालय का चक्कर काट रहे थे। लेकिन, वे अंचल कार्यालय के अधिकारी बिना दक्षिणा लिए कार्य करने को तैयार नहीं थे। अंत में दाखिल खारिज के लिए 25 हजार में सौदा तय हुआ था। जिसमें 10 हजार कर्मचारी को व 15 हजार रुपये अंचलाधिकारी को देने की बात कही गई। इसी के तहत आज अंचलाधिकारी को 15 हजार रुपए दिए गए। जबकि, निगरानी की कार्रवाई के दौरान कर्मचारी कहीं जमीन नापी के लिए गया हुआ था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story