जिला प्रशासन मेरी कराना चाहता है हत्या, जिला उपाध्यक्ष का CM को ट्वीट

धनबाद : कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अशोक लाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और धनबाद एसएसपी संजीव कुमार को टैग करते हुए एक्स पर एक ट्वीट किया है. ट्वीट में आरोप लगाया है कि कोयला चोरी के खिलाफ आवाज़ उठाने की वज़ह से जिला प्रशासन उनकी हत्या करा देना चाहता है.

लाल ने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार है और तब ऐसी स्थिति है कि गुरुवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान उन्होंने बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू और बाघमारा थानेदार को दर्जनों दफा फ़ोन लगाया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उनका फोन रिसीव तक नहीं किया. जब सरकार में शामिल पार्टी के जिला उपाध्यक्ष की यह स्थिति है तो आम आदमी की दशा होगी, समझी जा सकती है.

"मेरी बेटी झारखंड की मुख्यमंत्री बनने में सक्षम"....हेमंत सोरेन के ससुर का बड़ा बयान...कल्पना के पास एमटेक और एमबीए की डिग्री, और क्या चाहिये....

Related Articles

close