प्रोन्नति,सेवा संपुष्टि सहित अन्य मांग को जल्द पूरा करें जिला शिक्षा पदाधिकारी...राजेंद्र सचिव, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ

गिरिडीह जिले भर के शिक्षकों की लंबित मांग को पूरा करने के लिए झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया। संघ के जिला सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा की शिक्षकों की लंबित मांग जल्द पूर्ण कराया जाय। राजेंद्र प्रसाद ने बताया की वर्ष 2010 से नियुक्त माध्यमिक शिक्षकों के 12 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद सरकारी नियमानुकूल सुविधा नहीं दी जारी है। इस संबंध में कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है, फिर हमारी अनदेखी की जा रही हैं।

क्या है मांग

1.नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षकों की सेवा संपुष्टि किया जाय।

2.सेवा संपुष्टि से संबंधित पूर्व में निर्गत पत्र में संशोधन किया जाय।

3. 24वर्षीय प्रवरण वेतनमान प्रोन्नति देने संबंधी पत्र निर्गत की जाय।

4. शिक्षकों के वेतन भुगतान आदेश निर्गत की जाय।

5. योग्यता विस्तार हेतु लंबित अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाय।

6. शिक्षक एवम शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का वेतन भुगतान ससमय सुनिश्चित किया जाय।

संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा की सारे लंबित मांग को लेकर जल्द हीं एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया की जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कुछ लिपिक अड़ंगा लगाने में लगे हैं। साथ ही कहा की यदि लिपिक अपनी कार्य संस्कृति नहीं बदलेंगे तो उनकी शिकायत उपायुक्त और जिला शिक्षा पदाधिकारी से की जाएगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story