DM की शादी : IAS को मिल गयी अपनी मोहब्बत, टीना डाबी जैसी है इस IAS की भी कहानी, अपनी जूनियर अफसर से रचायी शादी, पहली पत्नी बैठी थी धरने पर…
रोहतास । मोहब्बत तो हो ही जाता है.. कहीं भी, कभी भी। ठीक उसी तरह से जैसे रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार (DM Dharmendra Kumar) को हो गया। डीएम धर्मेंद्र कुमार को महिला अफसर से प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी रचा ली। धर्मेंद्र कुमार की यह दूसरी शादी है। इनकी कहानी भी आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के जैसी कुछ मिलती जुलती है। पहली पत्नी से तलाक के बाद सोमवार (8 मई) को उन्होंने झारखंड के पतरातू में महिला अधिकारी अनु पांडेय से शादी कर ली। अनु पांडेय बिहार सरकार के एग्रीकल्चर विभाग में ओएसडी हैं।
डीएम धर्मेंद्र कुमार और अनु पांडेय की शादी की तस्वीरें 8 मई को आई थी, तब लोगों को उनकी शादी की जानकारी हुई थी. इस शादी में बेहद करीबी लोग पहुंचे थे. इस शादी की जानकारी बेहद करीबी लोगों को ही थी. डीएम धर्मेंद्र कुमार इस समय छुट्टी पर चल रहे हैं. इसके बाद वो भारतीय प्रशासनिक सेवा की स्पेशल ट्रेनिंग के लिए देहरादून जाएंगे।
जमुई में डीएम रहते साल 2018 में IAS धर्मेंद्र कुमार की अपनी पहली पत्नी वत्सला सिंह से तलाक हुआ था। तलाक का मामला कोर्ट और महिला आयोग भी पहुंचा था। दोनों के तलाक के बाद अब IAS धर्मेंद्र कुमार ने दूसरी शादी कर ली है। IAS धर्मेंद्र कुमार बिहार कैडर के 2013 बैच के अफसर हैं। ये उनका होम कैडर है। धर्मेंद्र नालंदा जिले के रहने वाले हैं। इससे पहले पहली शादी उनकी वत्सला सिंह से 11 मार्च 2015 को हुई थी। शादी के दो साल के बाद ही विवाद गहराने लगा था। वत्सला सिंह पटना जिले के बाढ़ निवासी आशीर्वाद पाइप और कामधेनु सरिया के मालिक विनय की बेटी थी। शादी के बाद दोनों का रिश्ता नहीं चल सका. सात मार्च 2018 को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी थी।
पहली पत्नी ने दर्ज कराया था दहेज उत्पीड़न का केस
इसी दौरान धर्मेंद्र कुमार पर भी दहेज उत्पीड़न का मामला कोर्ट में दायर किया गया. धर्मेंद्र कुमार की पहली पत्नी वत्सला सिंह ने 21 मार्च 2018 को धर्मेन्द्र कुमार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. इसके बाद वे राष्ट्रीय महिला आयोग के पास चली गईं. महिला आयोग ने डीएम धर्मेंद्र कुमार को 20 जुलाई को तलब किया था. इस मामले में सीआईडी के एडीजी कार्यालय में सिटी एसपी और महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू के बीच कहासुनी भी हुई थी।
जानिये कौन है अनू पांडेय
अनू पांडेय बिहार प्रशासनिक सेवा 62वीं बैच की अधिकारी हैं। पहले वे सासाराम में बतौर सीनियर डिप्टी कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुकी हैं। फिलहाल कृषि विभाग पटना में ओएसडी कार्य कर रहीं हैं।मंगलवार को इनकी शादी झारखंड के पतरातु में हुई। जहां अनू के माता-पिता रहते हैं। वैसे यह परिवार बक्सर जिले के सोनबरसा का रहने वाला है। अनु के पिता शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। वहीं रहकर बेटी ने भी परीक्षा की तैयारी की थी। हालांकि प्रारंभिक शिक्षा अपने पैतृक शहर के डीएवी स्कूल में हुई है। उनके बड़े भाई भी शिक्षा विभाग में नौकरी करते हैं और बक्सर में ही रहते हैं।