डॉक्टर ने की धक्कामुक्की : जांच के नाम पर चिकित्सक पर लूट का धंधा चलाने का लगाया आरोप, मरीज के परिजन ने थाने में की शिकायत….देखें वीडियो

गढ़वा । भवनाथपुर बाजार स्थित सद्भावना अस्पताल पर जांच के नाम पर लूट का धंधा चलाने का आरोप लगा है।मरीज के पिता अरुण पाल ने चिकित्सक सुनील जायसवाल पर दूसरे जगह की जांच रिपोर्ट नही देखने व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है मामला

स्थानीय थाना को दिए लिखित आवेदन में अरुण पाल ने बताया कि बीते रविवार को मैं अपनी बेटी का ईलाज कराने सद्‌भावना हॉस्पीटल, भवनाथपुर गया था। डॉ. सुनील जयसवाल द्वारा मेरी बेटी को देखा गया एवं 5 से 6 अनावश्यक जांच लिख दिया गया। मेरे द्वारा मामूली बीमारी बताए जाने पर उन्होंने अपने ही लिखी चार प्रकार के जांच को काट दिया। इसके बाद जब मैं जाँच काउन्टर पर गया तो जाँच का चार्ज 600 रूपये बताया गया। जाँच का चार्ज अधिक लगने पर मैंने दूसरी जगह जांच कराने की बात कही जिस पर डॉक्टर साहब ने सहमति जताई।

परंतु दूसरे जगह जांच कराने के बाद जब जांच रिपोर्ट को डॉक्टर साहब के समक्ष रखा तो 5 घंटे तक डॉक्टर साहब द्वारा जांच रिपोर्ट को नहीं देखा गया। मेरे द्वारा पूछे जाने पर सिस्टर ने बताया कि दूसरे जगह का जांच रिपोर्ट नहीं देखा जाएगा। जिज्ञासा करने के बाद मुझे बताया गया कि फीस लेने के बाद दूसरे जगह का जांच रिपोर्ट देखा जाएगा। जबकि अस्पताल कर्मी द्वारा मुझे बताया गया था कि रविवार को डॉक्टर साहब फीस नहीं लेते हैं। इस बात का विरोध करने पर डॉक्टर सुनील जयसवाल द्वारा मुझसे बदतमीजी करते हुए मारपीट कर धक्का मुक्की की।

पलामू: 3 बच्चों को तालाब में फेंकने के बाद मां ने भी लगा दी छलांग, दो बच्चे सहित मां की मौत

पीड़ित द्वारा सूचना दिए जाने के बाद भवनाथपुर के एसआई रामप्रसाद इंदवार अस्पताल में पहुंच चिकित्सक एवं मरीज के परिजन को समझाया। हालांकि रविवार की सुबह पीड़ित ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में पूछे जाने पर सद्भावना अस्पताल के चिकित्सक सुनील जायसवाल ने बताया कि मरीज के परिजन द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।

Related Articles

close