Doctors Transfer : स्वास्थ्य विभाग में हुए बंपर तबादले… 107 डाक्टरों को किया गया इधर से उधर.. देखिये लिस्ट

पटना। बिहार में बंपर पैमाने पर स्वास्थ्य विभाग में तबादले हुए हैं। शनिवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की तबादला सूची में 100 से ज्यादा चिकित्सकों के नाम हैं। जिन डाक्टरों का तबादला किया गया है, उनमें सर्जन से लेकर एनेस्थेसिया से लेकर स्पेशलिस्ट डाक्टर शामिल हैं। दरअसल राज्य सरकार की मंशा प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की है, जिसके तहत प्रदेश के सदर अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पतालों को 27×7 की तर्ज पर संचालित करने की तैयारी है।

सरकार ने अपनी मंशा के अनुरूप ही अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और एडिश्नल पीएचसी में पदस्थ डाक्टरों का तबादला लिया है। तबादला सूची में कुल 107 चिकित्सकों के नाम हैं। आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री की कमान संभालने के बाद ही इस बात की तरफ इशारा कर दिया था कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जायेगा।

इसे लेकर उन्होंने चिकित्सकों को भी जिम्मेदार बनने और स्वास्थ्यकर्मियों को संवेदनशील बनने की नसीहत दी थी। उसी कड़ी में अब स्वास्थ्य विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव शैलेश कुमार की तरफ से जारी आदेश का आशय यही है कि राज्य सरकार अब प्रदेश के अस्पतालों में अव्यवस्था को दूर करने और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की तैयारी कर रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story