गदहों का मेला : सलमान-शाहरुख सबसे महंगे … कैटरीना बिकी 35 हजार में, करिश्मा को खरीददार का इंतजार….
सतना (मध्यप्रदेश) । मध्यप्रदेश के सतना में इन दिनों गदहों का मेला लगा है। अलग-अलग राज्यों से गदहे इस मेले में अपनी नुमाइश के लिए पहुंचे हैं। यहां जमकर गदहों की खरीद बिक्री भी हो रही है। दो दिवसीय इस गदहा मेले में पहले सवा करोड़ का कारोबार हुआ। यहां गदहों के अजब अनूठे नाम रखे गये हैं। कोई सलमान है, तो कोई शाहरुख, रणबीर, सैफ और अक्षय। गदही में भी अजब गजब नाम है, कोई कैटरीना है तो कोई करिश्मा।
इन गदहों की कीमत 20 हजार से लेकर 2 लाख तक है। इस मेले में करीब 5 हजार मेले खरीद- बिक्री के लिए लाये गये हैं। मध्यप्रदेश सरकार का ये आफिशियर गदहा मेला है। अनुमान के मुताबिक मेले में करीब 3 करोड़ का कारोबार होगा। गदहों और खच्चरों की अलग-अलग वैराइटी की अलग-अलग कीमत है। इस मेले में सलमान सबसे महंगा है, जिसकी कीमत 2 लाख है, वहीं शाहरुख 90 हजार, अक्षय 40 हजार, रणबीर 40 हजार, सैफ 12 हजार और ऋतिक 70 हजार का है। दीपका 30 हजार में बिकी, जबकि कैटरीना को 35 हजार में बेचा गया, जबकि करिश्मा को अभी खरीददार का इंतजार है।
हालांकि पहले की तुलना में इस बार गदहा की संख्या कम हुई है। पहले 7 हजार से ज्यादा गदहे आते थे, लेकिन इस बार सिर्फ 5 हजार ही पहुंचे हैं। इस मेले का ऐतिहासिक महत्व रहा है। औरंगजेब काल में ये मेला लगता था और अलग-अलग राजाओं ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया। इस मेले में यूपी, बिहार और पड़ोसी राजस्थान से भी कारोबारी आते हैं और गदहे की खरीद बिक्री करते हैं। इस मेले में एमपी,यूपी,बिहार और छत्तीसगढ़ के व्यापारी गधों और खच्चरों की खरीद-बिक्री करने तभी से पहुंचते रहे हैं। इनका व्यापार करने वाले लोग इस दिन के लिए साल भर तैयारी करते हैं, और अपने गधों का प्रदर्शन इस मेले में करने के लिहाज से उनका पालन-पोषण करते हैं।