ब्रेकिंग: रिम्स की प्रभारी डायरेक्टर बनी डॉ शशिबाला, बर्खास्त किये गये डॉ राज कुमार की लेंगी जगह..

Jharkhand: Big change in RIMS...Dr Shashibala Singh made interim in-charge director

 

Rims Director : राज्य सरकार ने डॉ शशिबाला सिंह को रिम्स का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया है। इससे पहले राज्य सरकार ने रिम्स के डायरेक्टर डॉ राजकुमार सिंह को बर्खास्त कर दिया था। उनकी बर्खास्तगी के 12 घंटे बाद ही नयी नियुक्ति कर दी गयी है। डॉ राजकुमार की कार्यशैली से सरकार बेहद नाराज थी।

 

डॉ राजकुमार का जो टर्मिनेशन लेटर जारी भी हुआ था, उसमें कई गंभीर आरोप लगाये गये थे। हालांकि डॉ राजकुमार की बर्खास्तगी की पृष्ठभूमि उसी दिन तैयार हो गयी थी, जिस दिन रिम्स स्वसासी परिषद की बैठक हुई थी। जानकारी के मुताबिक उस दिन रिम्स डायरेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के एसीएस के बीच नोंकझोंक हुई थी।

 

उस दौरान स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद थे। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन माना जा रहा था कि समीक्षा के दौरान मंत्री ने कई स्तर पर गड़बड़ियां पायी थी, जिसके बाद से ही डॉ कुमार को हटाने की प्रक्रिया चालू हो गयी थी। फिलहाल डॉ. शशि बाला सिंह को रिम्स की अंतरिम प्रभारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया हैं।

Related Articles