महाकाल मंदिर में ड्रेस कोड अनिवार्य, जानिये पुरुषों और महिलाओं के लिए क्या पहनना होगा अब जरूरी, जानिये क्या बदला नियम

उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर में VIP श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश के दौरान भारतीय परिधान पहनते हैं। अब उसी तरह आम श्रद्धालुओं को भी गर्भगृह में प्रवेश के लिए भारतीय परिधान पहनना होंगे, जिसके बाद ही उन्हें गर्भगृह में प्रवेश मिल पाएगा। महाकाल मंदिर में आम श्रद्धालुओं के गर्भगृह में प्रवेश के लिए अब तक कोई ड्रेस कोड निर्धारित नहीं था, लेकिन गर्भगृह में वीआईपी श्रद्धालुओं के अलावा अब आम श्रद्धालुओं को भी भारतीय परिधान पहनना होगा। महाकालेश्वर प्रबंध समिति की एक बैठक श्री महाकाल महालोक के कंट्रोल रूम में कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ये निर्णय लिय गया।

इसके लिए पुरुष वर्ग को गर्भगृह में धोती-कुर्ता और सोला पहनकर ही प्रवेश दिया जाएगा, जबकि महिलाओं को केवल साड़ी पहनकर ही प्रवेश मिलेगा, जबकि 10 साल तक की बालिकाएं केवल सलवार-सूट पहनकर ही गर्भगृह में प्रवेश कर सकती हैं. गर्भगृह में प्रवेश के लिए जींस, शर्ट, टी-शर्ट, पैंट पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्रावण भादो मास में कुल दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए और इस दौरान किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई, जबकि पूर्व में इन्हीं व्यवस्थाओं को लेकर शिकायत दर्ज होती थी।

इस बार पुलिस-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बाबा महाकाल के सभी श्रद्धालुओं को सरल और सुलभ रूप से दर्शन हुए हैं। आधार कार्ड दिखाकर उज्जैन वासियों को अवंतिका द्वार से बाबा महाकाल के शीघ्र दर्शन करवाए जाते हैं, उसी प्रकार प्रति मंगलवार को लगभग 300 से 400 श्रद्धालुओं को निशुल्क भस्म आरती करवाई जाए. इस बात पर सहमति बनने से यह निर्णय पास हो गया है, जिसके तहत जल्द ही अब प्रति मंगलवार को उज्जैन वासियों को निशुल्क भस्म आरती की सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

ढाई महीने बाद विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं को फिर से प्रवेश दिया जाना है, जिसको लेकर एक प्रक्रिया तैयार की जा रही है। पूर्व में गर्भगृह में प्रवेश की जो भी व्यवस्था थी, उसे अब बदला जा रहा है. प्रक्रिया बनाने के दौरान इस बात का ध्यान भी रखा जा रहा है कि जो श्रद्धालु कार्तिक मंडपम और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल के दर्शन करते हैं, उन्हें गर्भगृह में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के कारण किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसीलिए लगभग एक सप्ताह बाद गर्भगृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story