बालों के लिए रामबाण है सहजन की पत्तियां, सफेद होते बालों के लिए ऐसे करें इस्तेमाल, माइग्रेन के दर्द में भी होगा काफी फायदा

रांची। बालों की समस्या इन दिनों आम है। महिला हो या पुरुष सभी बालों के अलग-अलग वजहों से परेशान है। बालों का टूटना और झड़ना आज के समय में किसी परेशान कर देने वाली समस्या से कम नहीं है। आज कल कम उम्र में ही लोगों के बाल टूटने, झड़ने या फिर सफेद होने लगे हैं। बाल टूटना और झड़ना इसलिए भी चिंताजनक विषय है क्योंकि एक बार बाल झड़ जाने के बाद प्राकृतिक रूप से दोबारा नहीं उगते हैं।

अगर आप के साथ भी यह समस्या है और तरह-तरह के नुस्खे आजमाने के बाद भी आपके बालों में सकारात्मक परिणाम नहीं दिख रहे हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपको बालों की समस्याओं से निपटने का एक अचूक घरेलू नुस्खा बताएंगे। जो नुस्खा हम बताने जा रहे हैं, वो बहुत ही आराम से सभी जगह पर उपलब्ध है। जी हां हम बात कर रहे हैं सहजन यानि मुनगा की पत्तियों की।

सहजन (मोरिंगा) की पत्तियां आपके हेयर फॉलिकल्स को भी बढ़ावा देने में काफी फायदेमंद होती हैं। यह आपके सीबम के उत्पादन को संतुलित करकर आपके हेयर फोलिकल्स को बढ़ाते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ होती है। तेल लगाने के बाद जब आप बालों को नहीं धोते हैं तब यह जाकर सिबेसियस ग्लैंड में जम जाता है, जिससे बालों की ग्रोथ रुक सकती है। मोरिंगा की पत्तियां सिबेसियस ग्लैंड की क्लॉगिंग को साफ करता है।

सफेद बालों के लिए सहजन की पत्तियां
बालों के लिए आप सहजन की पत्तियों का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि नारियल तेल में सहजन की पत्तियों को मिलाकर पका लेना है और इस तेल को छांन कर हफ्ते में 3 बार बालों की मसाज करना है। रेगुलर ऐसा करना आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करेगा और आपके बालों को काला करने में मदद करेगा।

बालों में आप सहजन की पत्तियों का लेप भी लगा सकते हैं। ये एंटी बैक्टीरियल है और स्कैल्प से डैंड्रफ का सफाया करने में मददगार होगी। इसके अलावा ये कोलेजन बूस्ट करता है जिससे बालों की रंगत बनी रहती है। इसके अलावा इसका विटामिन सी बालों की चमक बढ़ाता है। इसके अलावा बालों का टैक्सर बेहतर होता है। तो, सहजन की पत्तियों को पीस लें और इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं।

तो, इस प्रकार से बालों के लिए सहजन की पत्तियों का इस्तेमाल कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है। तो, अगर आपने अभी तक इन पत्तियों का इस्तेमाल नहीं किया है तो एक बार इसे जरूर ट्राई करें।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story