DSP हाजिर हो!…ED फिर से SDPO को तलब करने की तैयारी में … दो बार के समन पर नहीं हुए थे हाजिर..

साहिबगंज। ED एक बार फिर DSP प्रमोद कुमार मिश्रा को समन भेजने की तैयारी में हैं। साहिबगंज के बड़हरवा टोल प्लाजा विवाद मामले में दो समन के बाद भी डीएसपी हाजिर नहीं हुए थे। गृह विभाग के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने भी ईडी को पत्र लिखकर कहा था कि अवैध खनन मामले में पुलिस अधिकारियों को पूछताछ के लिए नहीं बुलाएं। हालांकि, सरकार की यह याचिका सर्वोच्च न्यायालय में एक दिन पहले ही खारिज हुई है। जाहिर है अब एसडीपीओ को ईडी के सामने हाजिर होना ही होगा। इसके लिए ईडी उन्हें तीसरा समन जल्द भेजने वाली है।

दरअसल बड़हरवा के टोल प्लाजा टेंडर विवाद में मारपीट, धमकी मामले में 22 जून 2020 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इसमें मंत्री आलमगीर आलम, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित कई अन्य आरोपित बनाए गए थे। प्राथमिकी दर्ज होने के अगले ही दिन यानी 23 जून को महज 24 घंटे के भीतर ही एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा ने मंत्री आलमगीर आलम व विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को क्लीन चिट दे दी थी।

पूर्व में ईडी ने इस मामले में जब कांड के शिकायतकर्ता मोहम्मद सरफुद्दीन खान से क्लीन चिट देने के मामले पूछताछ की तो उन्होंने कह दिया था कि एसडीपीओ बड़हरवा प्रमोद कुमार मिश्रा ने क्लीन चिट दी थी। इसके बाद ही ईडी ने पहले 12 दिसंबर 2022 के लिए एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा को समन किया था। जब वे पहले समन पर उपस्थित नहीं हुए तो उन्हें फिर 15 दिसंबर को पूछताछ के लिए ईडी ने समन किया था।

ईडी ने एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा को जब दूसरा समन किया तो उनके पक्ष में झारखंड सरकार का गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग आ गया और उन्हें पुलिस मुख्यालय के माध्यम से यह संदेश भिजवा दिया कि वे ईडी की पूछताछ में शामिल न हों।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story