पुलिस देख "DSP" भागा: कर रहा था 7वीं शादी, मौके पर पहुंची पुलिस तो मंडप से हुआ फरार, अब रांची में धराया

बोकारो: जिले की हरला थाना पुलिस ने धर्म छिपाकर और पुलिस अफसर बताकर नाबालिग से विवाह करने के वाले 50 वर्षीय असलम को गिरफ्तार कर लिया है। रांची के रातु के अलकमर कॉलोनी से उसे गिरफ्तार किया गया है। वह रातु में भी सद्दाम नाम बताकर रह रहा था। अब तक अलग अलग स्थान पर अपने को पुलिस वाला बताकर और धर्म छिपाकर आदिवासी, मुस्लिम और हिंदू लड़कियां मिला कर कुल 6 शादी कर चुका है। सातवीं शादी करने वाला था।

पुलिस को उसने बताया है कि वह छह शादियां पहले ही कर चुका है। बीते साल दिसंबर में हरला में वह एक नाबालिग किशोरी से सातवीं शादी करने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते हीवह भाग निकला।

जानिए क्या है पूरा मामला

सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि हरला 7-8 दिसंबर की रात में धर्म बदलकर अधेड़ असलम खान खुद को संजय कसेरा बताकर नाबालिग से शादी कर रहा था. वरमाला तक की रस्म हो चुकी थी। शादी की कई रस्में बाकी थीं। तभी उसकी पोल खुल गई कि वह हिंदू नहीं है। उसका नाम असलम खान है। धनबाद के भूली का रहने वाला है।

इसी बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी, पुलिस के आने के पहले ही असलम अपनी गाड़ी लेकर भाग गया था। हालांकि, पुलिस ने उसकी दूसरी कार जब्त कर ली थी। इस मामले में पीड़िता ने असलम के विरुद्ध पुलिस अफसर बनकर डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाने और धर्म छिपाकर शादी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

कई मामले हैं दर्ज

डीएसपी ने बताया कि 2021 में वह एक मामले में चास जेल में बंद था. उन्होंने बताया कि उसने 6 अलग अलग शादियां की हैं. गिरफ्तार असलम के विरुद्ध चास, धनबाद, तोपचाची सहित रांची के कई थानों में मामले दर्ज हैं. वह एक मामले में चास जेल भी गया था।

खुद को बताया था पुलिस ऑफिसर

असलम ने खुद को पुलिस अफसर बताया था. कहा था कि उसकी पोस्टिंग लातेहार में है. वह अनाथ है और कसेरा परिवार से ही आता है. शादी समारोह से पहले भी वह वर्दी पहनकर शहर के राउंड पर निकला था. डीएसपी ने बताया कि पैसा और पुलिसवाला बनाकर वह शादी करता था. जांच में यह भी बात सामने आई है कि गिरफ्तार असलम पुलिस बनाकर वसूली भी करता था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story

COPYRIGHT 2024

Powered By Blink CMS