DSP फिर तलब : ED ने दोबारा भेजा समन... गुरुवार को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा...

रांची। ED के सामने हाजिर नहीं होने वाले DSP प्रमोद मिश्रा को फिर से तलब किया गया है। समन जारी कर डीएसपी प्रमोद मिश्रा को गुरुवार को हाजिर होने को कहा गया है। इससे पहले प्रमोद मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी में जाने का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष हाजिर नहीं होने की बात कही थी। सोमवार को पूछताछ में हाजिर नहीं हुए डीएसपी के बारे में ईडी की सख्ती की अटकलें लग रही थी। लिहाजा, अगले ही दिन एक और समन जारी किया गया है। 15 सितंबर को जोनल कार्यालय में दिन के 11 बजे डीएसपी को पेश होने को कहा गया है। मंगलवार की शाम ईडी ने डीएसपी प्रमोद मिश्रा का नोटिस पुलिस मुख्यालय भेज दिया है।

आरोप है कि प्रमोद मिश्रा ने बगैर अनुसंधान महज 24 घंटे में बरहरवा टॉल प्लाजा केस में सुपरविजन रिपोर्ट निकाल मंत्री आलमगीर आलम और मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम केस से बाहर कर दिया था। जबकि इस मामले में शेष आठ आरोपियों पर कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई थी। साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन और उसके परिवहन से जुड़े केस में छह दिसंबर को ईडी की तरफ से डीएसपी प्रमोद मिश्रा को पहला समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, मामले को लेकर आठ दिसंबर को झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने भी एक निर्देश डीएसपी के लिए जारी किया था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story