DSP ने मेरे ऊपर किया पेशाब, MLA ने चटवाए जूते, विधायक और डीएसपी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, पढ़े पूरा मामला

जयपुर। मध्य प्रदेश के सीधी जैसा पेशाब कांड राजस्था में भी सामने आया है। राजस्थान के जमवारामगढ़ इलाके में एक दलित ने आरोप लगाया कि उसका अपहरण करके उसे पीटा गया, डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज ने उसके ऊपर पेशाब की। इसके बाद कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा ने उनसे जूते चटवाए। विधायक और डिप्टी एसपी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

घटना 30 जून की है। लेकिन, डर की वजह से पीड़ित चुप रहा। गुरुवार को उसने दिल्ली में मीडिया के सामने घटना की जानकारी दी। 51 साल के पीड़ित दलित व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि वह गांव टोडालडी आंधी में जमीन की देखभाल करता है। 30 जून की दोपहर वह पत्नी के साथ खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान पुलिस वाले आए और उसे उठाकर कांग्रेस एमएलए गोपाल मीणा के घर ले गए। जहां उन्होंने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद पुलिसवाले फिर कमरे में आए और उसके साथ मारपीट करने लगे।

वह उनसे छोड़ने की गुहार लगा रहा था, इसी दौरान डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने उसके मुंह पर पेशाब कर दिया। साथ ही कहा कि राजा गोपाल मीणा को बिना नजराना दिए टोडालडी में तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई खेत में आने की। पीडित के मुताबिक 30 जून दोपहर करीब 1 बजे वह पत्नी और साथी के साथ खेत पर काम कर रहा था। तभी पुलिस वाले आए और किडनैप कर MLA गोपाल मीणा के घर ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद कमरे में आए पुलिसकर्मियों ने उसे नीचे पटक दिया और गालियां देते हुए मारपीट की।

छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाने पर डिप्टी शिव कुमार भारद्वाज ने उसके मुंह पर पेशाब कर दिया। आरोप है कि हॉल में MLA गोपाल मीणा अपनी चेयर पर बैठे थे। साथ में काम करने वाले शंकर ने वहां आकर MLA गोपाल मीणा के पैरों में गिड़गिड़ाकर छोड़ने के लिए कहा। MLA गोपाल मीणा ने कहा- जब तक ये मेरे जूते जीभ से साफ नहीं करेगा। तब तक नहीं जाने दूंगा। जान बचाने के लिए MLA के जूते जीभ से साफ कर वहां से निकला।

भारद्वाज ने जाते-जाते धमकी दी कि जो बिगाड़ना है बिगाड़ लेना। सरकार हमारी है, MLA हमारा है। हमारी नियुक्ति MLA गोपाल मीणा के आदेश पर ही तो होती है। दोबारा टोडालडी वाले खेत पर दिख भी गया तो जान से मरवा देंगे और लाश का पता भी नहीं चलेगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story