बाइक साइड करने के मामूली से विवाद के चलते अधेड़ की चाकू से गोद कर हत्या, बीच बचाव करने आए बेटे को भी किया ज़ख्मी

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बोचहां थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव में सोमवार की सुबह बाइक साइड करने को कहा तो अधेड़ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

इस दौरान आरोपित ने उनके पुत्र को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्वजन दोनों को एसकेएमसीएच ले गए, जहां डाक्टरों ने पिता नरेश राम (60) को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनका पुत्र दिनेश राम (35) का गंभीर स्थिति में नर्सिंग होम में उपचार चल रहा है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपित के घर पर तोड़फोड़ की। इस दौरान दो पिकअप व एक ऑटो का शीशा तोड़ दिया। उसके दरवाजे पर खड़ी बाइक में आग लगा दी। मृतक नरेश राम के पुत्र ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी कराई है।

वहीं पास में आरोपित जीतेंद्र भगत उर्फ जीतन खड़ा था, जब उससे बाइक हटाने को कहा तो पहले उसने दोनों पर मिर्च का पाउडर झोंक दिया। इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया

बड़ा हादसा: गंगा में डूबे 5 MBBS छात्र, दो को बचाया, तीन की मौत की आशंका, तलाश जारी

Related Articles

close