Dumari Result Live : छह राउंड में यशोदा देवी फिर हुई आगे , बेबी देवी को इतने मतों से पछाड़ा

डुमरी : डुमरी उपचुनाव की मतगणना जारी है। छठे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. छठे राउंड में JMM प्रत्याशी बेबी को 20303 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 22772 वोट मिले हैं. छठे राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 2469 वोट से आगे चल रही हैं।

सातवें राउंड कुल मिलाकर प्राप्त वोट

  1. झामुमो प्रत्याशी बेबी - 24006
  2. आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी 25557 -

सातवें राउंड मिलाकर आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी 1551 वोट से आगे

छठवां राउंड का रुझान

1, इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को कुल प्राप्त मत- 20303

2, NDA गठबंधन से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को कुल

प्राप्त मत- 22772

छठवां राउंड में NDA से आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी 2469 मतों से आगे

पांचवे राउंड कुल मिलाकर प्राप्त वोट

पांचवें राउंड में यशोदा देवी 1130 वोटों से आगे हैं । पांचवें राउंड की काउंटिंग पूरी कर ली गई है, झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 17356 वोट मिले जबकि, एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 18486 वोट मिले. पांचवें राउंड में यशोदा देवी 1130 वोटों से आगे चल रही हैं.

चौथे राउंड में भी बेबी देवी 670 वोट से आगे

चौथे राउंड में झामुोम प्रत्याशी बेबी को 14661 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 13991 वोट मिले हैं. चौथे राउंड में भी झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 670 वोट से आगे चल रही हैं।

तीसरे राउंड का रुझान

तीसरे राउंड की मतगणना के बाद झामुमो की बेबी देवी आगे

बेबी देवी को 11,495 जबकि यशोदा देवी को 8,805 वोट

बेबी देवी 2690 मतों से आगे

दूसरे राउंड का रुझान

  1. झामुमो प्रत्याशी – बेबी देवी 4455
  2. आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी – 1849 –

दूसरे राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 1341 वोट से आगे

पहले राउंड का रुझान

अभ्यर्थी का नाम : मत

  • यशोदा देवी : 4124
  • बेबी देवी : 2859
  • अब्दुल मोबिन रिजवी : 55
  • कमल प्रसाद साहू : 21
  • नारायण गिरी : 27
  • रोशन लाल तुरी : 95
  • रिजेक्टेड वोट : 00
  • नोटा 144

खबर लगातार अपडेट हो रही है.....

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story