दुमका : 4 बच्चों की तालाब में डूबकर मौत,नहाने के दौरान बड़ा हादसा, आपस में सभी भाई बहन

दुमका : जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गयी. इनमें तीन लड़की और एक लड़का है. सभी की उम्र 10 वर्ष के बीच की है. चारों आपस में गोतिया के रिश्ते से भाई बहन लगते हैं।

मृतक बच्चों की पहचान कुंदन कुमार, रेखा कुमारी, ज्ञान गंगा कुमारी और नंदनी कुमारी के रूप में हुई है. इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, पथरिया गांव में आज रविवार को बच्चे तालाब में नहाने गये थे. इस दौरान चारों बच्चे गहरे पानी में चले गये और पानी में डूबने से सभी की मौत हो गयी.

बता दें कि दुमका में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से तालाब में काफी पानी भरा हुआ था. ऐसे में बच्चे पानी की गहरायी नहीं समझ पाये और गहरे पानी में चले गये. जिसकी वजह से यह हादसा हो गया.

फिर शर्मसार हुई इंसानियत : 500 रुपये मजदूरी मांगने पर बुरी तरह पीटा और जूते में पेशाब भरकर पिलाया

Related Articles

close