डुमरी उपचुनाव: जीत के बाद रजरप्पा पहुंची मंत्री बेबी देवी, मां छिन्नमस्तिका की पूजा कर लिया आशीर्वाद

रामगढ़ : डुमरी विधानसभा में मिली जीत के बाद नवनिर्वाचित विधायक बेबी देवी शनिवार को पूरे परिवार के साथ प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्मस्तिका मंदिर पहुंची।

यहां उन्होंने मां भगवती के दरबार में मत्था टेका और विधि- विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की। इस दौरान रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी, पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो आदि भी नवनिर्वाचित विधायक के साथ पहुंचे थे।

डुमरी विधानसभा में भारी मतों से विजय प्राप्त करने के बाद झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी ने देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर की अपने पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना कर माता से राज्य की सुख और समृद्धि की कामना की।

इस मौके पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि जीत के बाद माता रानी का आशीर्वाद जरूरी था. माता की पूजा कर उन्होंने स्वर्गीय जगरनाथ महतो के अधूरे कामों को पूरा करने का भी संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी जीत नहीं है. यह डुमरी विधानसभा की जनता की जीत है. डुमरी विधानसभा की जनता ने उनपर जो विश्वास किया है, उस विश्वास को वह कभी कम नहीं होने देंगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story