डुमरी उपचुनाव Live : तेज बारिश में भी मतदान केंद्रों पर लंबी कतार, वहीं एक बूथ पर मतदान रुका, जानें क्यों

गिरिडीह : डुमरी में उपचुनाव हो रहा है. यहां पहले चार घंटे में 27.56 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदाता लगातार पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. वोटिंग के दौरान पूर्वाहन 11 बजे बारिश भी हुई है. इस बारिश के दौरान भी मतदाता डिगे नहीं और छाता लेकर कतार में खड़े रहे. छछंदो के बूथ में तो बारिश के बीच 2-3 किमी दूर से मतदाता पहुंचे. मतदाताओं का कहना था कि वे क्षेत्र के विकास के लिए वोट दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बारिश है तो क्या मतदान भी तो महत्वपूर्ण है. यहां पर कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

12 बजे तक 25 फीसदी मतदान

मतदान केंद्र संख्या 203-204 में बारिश में भीगकर मतदाता मतदान कर रहे हैं. दिन के 12 बजे तक 25 फीसदी मतदान हुआ. महिला मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक देखी जा रही है.

बारिश के बाद भी मतदाताओं में उत्साह, वोटिंग के लिए लगी लंबी लाइन

बारिश के बाद भी मतदाताओं के उत्साह में कमी नहीं है. डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ नंबर 125 सामुदायिक भवन रांगामाटी में मतदान के लिए महिलाओं की लंबी लाइन लगी हुई है. छाता लेकर महिलाएं लाइन में खड़ी है.

बूथ संख्या 115 में मशीन हुई खराब, मतदान रुका

भगत मध्य विद्यालय इसरी बाजार पोलिंग बूथ संख्या 115 में ईवीएम मशीन दिन के 11 बजे खराब हो गई है. जिसके कारण इस केंद्र पर मतदान रुक गया है. केंद्र पर मतदान करने पहुंचे लोगों को बाहर ही रोक दिया गया है.

शादी समारोह में तमंचे पे डिस्को करना पड़ा भारी, अब पुलिस कर रही है तलाश

डुमरी उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद, मतदान प्रक्रिया पर रखी जा रही पैनी नजर

गिरिडीह. डुमरी उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. हरेक मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम है. मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी जा रही है. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा लगातार बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं. मतदान केंद्रों में पहुंच कर तमाम स्थितियों का जायजा लिया. साथ ही मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की बात कही.

Related Articles

close