डुमरी उपचुनाव : नक्सलियों की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, लाखों की राशि भी जब्त

रांची : डुमरी का उप-चुनाव नजदीक है. पारदर्शी चुनाव कराने के लिए गिरिडीह प्रशासन और चुनाव आयोग पूरी तरह मुस्तैद दिखाई पड़ रही है. इसी के मद्देनजर आज सुबह पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. जिसमें सुरक्षा बलों के जवानों को भारी मात्रा में विस्फटकों का जखीरा बरामद हुआ है. नक्सलियों ने विस्फोटकों को जमीन के अंदर छिपा कर रखा था.

झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से बुधवार को सर्च अभियान चलाकर खुखरा थाना के पर्वतपुर के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है. बताया जा रहा है डुमरी उप चुनाव को लेकर नक्सलियों द्वारा पर्वतपुर इलाके में विस्फोटक पदार्थ छिपा कर रखा गया था. जिससे अर्धसैनिक बलों और पुलिस बल को चुनाव में नुकसान पहुंचाया जा सके.

वहीं दूसरी तरफ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में चंद्रपुरा प्रखंड के जरूवा मोड़ चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान प्रतिनियुक्त स्टैटिक सर्विलांस टीम (एस एस टीम) ने एक व्यक्ति के वाहन से 01 लाख 40 हजार रुपए बरामद किया. वाहन चालक निखिल कुमार से जब उस राशि से संबंधित दस्तावेज मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं क सका. . जिसके बाद बरामद राशि को जब्त कर लिया .

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story