दुर्गा पूजा पंडाल जलकर हुआ खाक…निर्माण कार्य के दौरान लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही…
बेतिया। बिहार के बेतिया में निर्माणाधीन विशाल दुर्गापूजा पंडाल देर शाम जलकर खाक हो गया। घटना पश्चिमी चंपारण के बेतिया शहर के पावर हाउस चौक की बतायी जा रही है। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बतायी जा रही है। आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पूरा पंडाल जलकर खाक हो चुका था। घटना के बाद बड़े हादसे की आशंका के मद्देनजर पूरे इलाके की बिजली काटी गयी।
जानकारी के मुताबिक दुर्गा पूजा पंडाल में काम चल रहा था, तभी अचानक बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई और देखते ही देखते पूरा पंडाल जलकर राख हो गया। शहर के बीचों-बीच आग लगने से लोगों में भगदड़ मच गई. लोग इधर से उधर भागने लगे। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती और आग पर काबू पाया गया. जब तक काबू पाया जाता तब तक पूरा पंडाल जलकर राख हो चुका था।